अगर चांद तक सड़क हो तो बाइक से कब तक पहुंच जायेंगे?

अगर चांद तक सड़क हो तो बाइक से कब तक पहुंच जायेंगे?

nasa के अनुसार पृथ्वी और चांद के बीच की दूरी करीब 3,84,000 किमी. है 

चांद पर पहुंचने का समय स्पेसक्राफ्ट में प्रयोग की जाने वाली तकनीक पर निर्भर करता है

अगर 70-80 kmph की स्पीड से यात्रा करते हैं  पहुंचने में औसत समय लगभग 200 दिन लग जाएगा 

वर्तमान में बाइक से चांद तक पहुंचना असंभव है, पर भविष्य में ऐसा हो सकता है

ये तभी संभव हो सकता है, जब किसी स्पेसक्राफ्ट को बाइक का स्वरूप दिया जाये 

Read More