Jan 25, 2024
Divyanshi Singh
कम पैसों में ऐसे करें ट्रैवल
बजट
सबसे पहले यात्रा के लिए अपने बजट को तय करें। इसमें डिटेल में लिखें कि किस चीज पर कितना खर्च करना है।
इस समय करें यात्रा
पीक सीज़न के दौरान यात्रा करने से बचें। उस समय यात्रा को प्लान करें जब कोई वेकेशन ना हो, क्योंकी इस समय हर चीज का प्राइज ज्यादा रहता है
ट्रांसपोर्ट
यात्रा की कुल लागत को कम करने के लिए बस, ट्राम और ट्रेन जैसे स्थानीय परिवहन का उपयोग करने का प्रयास करें।
इन जगहों का बनाए प्लान
लागत कम करने के लिए उन देशों या जगहों पर जानें का प्लान करें जहां कम पर्यटक जाते हों, या वह पर्यटकों के लिए कम फेमस जगह हो।
एक्टिविटी
यात्रा के दौरान उन एक्टिविटी को करें जिसमें कम खर्च आता हो।
ग्रुप ट्रैवलिंग
समुह में यात्रा करने से आप अपने लागत को दोस्तों से साझा कर सकते हैं। इससे आपके यात्रा का लागत कम हो जाएगा।
आवास
धर्मशाला या छात्रावास में यात्रा करते समय रहने से लागत काफी हद तक कम हो सकती है।
ये भी देखें
खाने के तुरंत बाद इन दो चीजों के सेवन से शरीर को मिलेंगे गजब के फायदे
अपने इन 5 हरकतों से मूर्ख इंसान छोड़ ही देते है अपने निशान,ऐसे करे पहचान
शिलाजीत के नुकसान जानकर आप दंग रह जाएंगे
महाकुंभ 2025 में कौन सा है सबसे बड़ा अखाडा?