A view of the sea

विदेश जाने के लिए भारत के इन 5 स्टेशनों से जाती है ट्रेन

इंटरनेशनल ट्रिप पर जाना हर किसी का सपना होता है लेकिन बिना फ्लाइट की टिकट के विदेश यात्रा पूरी नहीं हो सकती, जिसके लिए हजारों लाखों रुपए खरचने पड़ते है।

लेकिन क्या आपको पता है कि भारत कई ऐसे रेलवे स्‍टेशन हैं जहां से आप ट्रेन पकड़ कर इंटरनेशनल घूम सकते है, तो चलिए जानते हैं भारत के उन अनोखे स्टेशनों के बारे में।

पेट्रापोल रेलवे स्‍टेशन(Petrapole railway station) इस रेलवे स्‍टेशन का नाम बहुत से कम लोग जानते है, यह पश्चिम बंगाल में इंडो बांग्‍लादेश बॉर्डर पर स्थित एक ट्रांसिट हब है। इस रेलवे स्टेशन को ब्रिटिश शासन के समय बनाया गया था। इस स्टेश से बांग्‍लादेश तक के लिए ट्रेन चलती है। लेकिन वहां जाने के लिए यात्रियों को लीगल पासपोर्ट और वीजा की जरूरत पड़ती है।

जयनगर रेलवे स्टेशन(Jaynagar railway station) यह रेलवे स्टेशन बिहार में स्थित है, मधुबनी में बना यह स्‍टेशन बिहार का एक प्रमुख टर्मिनल रेलवे स्टेशन है। यहां से नेपाल जाया जा सकता है , इस स्टेशन से कुल 39 ट्रेनें निकलती हैं। जनकपुर में कुर्था रेलवे स्टेशन के जरिए इसका नेपाल से कनेक्‍शन होता है।

हल्‍दीबाड़ी रेलवे स्‍टेशन(Haldibari Railway Station) हल्‍दीबाड़ी रेलवे स्‍टेशन बांगलादेश बॉर्डर से मात्र 4 किलोमीटर दूर है।  यह चिलाहाटी रेलवे स्टेशन से बांग्‍लादेश को कनेक्‍ट करता है। लोग इस रूट का उपयोग व्यापार करने और दूसरे देश जाने के लिए करते हैं।

राधिकापुर रेलवे स्‍टेशन(Radhikapur Railway station) यह रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल में मौजूद है, यह स्टेशन भारत और बांगलादेश बॉर्डर पर चौकी के रूप में काम करता है। यह स्टेशन दोनों देशों के बीच रेल ट्रांजिट के लिए प्रयोग किया जाता है।

दिल्‍ली जंक्‍शन(Delhi Junction) वैसे तो दिल्‍ली से पूरे देश के लिए ट्रेनें चलती हैं, लेकिन यहां से पाकिस्‍तान सहित दुनिया के अन्य देशों की यात्रा भी ट्रेन से की जा सकती हैं।  यहां से न केवल  इंटरनेशनल , बल्कि रीजनल और कॉमर्स ट्रेड के लिए भी इस स्‍टेशन का इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी देखें