पेट्रापोल रेलवे स्टेशन(Petrapole railway station)
इस रेलवे स्टेशन का नाम बहुत से कम लोग जानते है, यह पश्चिम बंगाल में इंडो बांग्लादेश बॉर्डर पर स्थित एक ट्रांसिट हब है। इस रेलवे स्टेशन को ब्रिटिश शासन के समय बनाया गया था। इस स्टेश से बांग्लादेश तक के लिए ट्रेन चलती है। लेकिन वहां जाने के लिए यात्रियों को लीगल पासपोर्ट और वीजा की जरूरत पड़ती है।