A view of the sea

अपने वैलेंटाइन को इंप्रेस करने के लिए इन एक्ट्रेसेस के रेड लुक से लें इंस्पिरेशन

इस वैलेंटाइन कियारा अडवाणी का यह एनिमल प्रिंट लुक आप भी कर सकते हैं ट्राई

जान्हवी कपूर का यह लाल सिंपल ड्रेस आपके वैलेंटाइन को बेहद ही यूनिक बनाएगा

एनिमल मूवी से नेशनल क्रश बनी तृप्ति डिमरी इस रेड कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जो वेलेंटाइन के लिए बिल्कुल उपयुक्त है

दीपिका पादुकोण का यह रेड लुक बहुत ही आकर्षक है, जो आपको भी देगा एक बोल्ड लुक

अनन्या पांडे वैलेंटाइन डे पर इस ड्रेस में एक तोहफे की तरह लग रही हैं

शिल्पा शेट्टी इस लाल रंग के पोशाक में बहुत ही फैशनेबल नजर आ रही हैं, आप भी अपने नाइट डेट के लिए कर सकते हैं ट्राई

सारा अली खान का यह वूलेन वन-पीस आपके वैलेंटाइन के लिए होगा बिल्कुल परफेक्ट

इस वैलेंटाइन आलिया भट्ट के इस ड्रेस से बेस्ट कुछ हो ही नही सकता, बिल्कुल वैलेंटाइन की तरह यह लाल गुलाब प्रिंट का ड्रेस काफी जच रहा है

हुमा कुरैशी इस ड्रेस में बिल्कुल बॉस की भांति नजर आ रही हैं

सोनम कपूर बिल्कुल एक सुंदर लड़की की तरह इस ड्रेस को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं

इस वैलेंटाइन अगर आप भी चाहते हैं, बोल्ड लुक,तो कृति सेनन का यह लुक कर सकते हैं ट्राई

ये भी देखें