जनसंख्या बढ़ाने के लिए इस देश ने अपनाई ऐसी तरकीब कि हर किसी की आंखें रह गई फटी की फटी
जापान में पिछले कुछ सालों से कम बच्चे पैदा हो रहे हैं। अब इसी को देखते हुए जापान में नई पहल की शुरूआत की गई है।
टोक्यो गवर्नर युरिको कोइके ने बताया कि अप्रैल 2025 से कर्मचारियों को सप्ताह में 3 दिन की छुट्टी लेने का विकल्प मिलेगा।
इससे वे बच्चों के पालन-पोषण में अधिक समय दे सकेंगे और परिवार जीवन को बेहतर बना सकेंगे
असल में जापान के लोग बच्चों की देखभाल के लिए अक्सर अपनी नौकरी छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं, जिससे देश का प्रजनन दर और भी खराब हो गया है।
इसलिए स्थानीय प्रशासन ने कई नई नीतियाँ अपनाई हैं ताकि जापानी जोड़ों को बच्चों के जन्म के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
3 दिन की छुट्टी उन माता-पिता के लिए भी सहायक होगी जिनके बच्चे प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं।
जापान में पिछले साल सिर्फ 727,277 जन्म दर्ज किए गए थे यहाँ महिलाओं को करियर और परिवार के बीच चुनने के लिए मजबूर किया जाता है, जो जन्म दर को प्रभावित करता है।