पेड़-पौधों को हरा-भरा रखने के लिए उन्हें समय-समय पर पानी देते रहना जरूरी है, लेकिन क्या आप जानते हैं ज्यादा पानी की वजह से भी आपकी बगिया खराब हो सकती है?
जी हां, जरूरत से ज्यादा पानी देने पर पौधों की जड़े गलने लगती है और धीरे-धीरे पौधा सूख जाता है।
हर पौधे की पानी की अलग- अलग आवश्यकता होती है। अगर मिट्टी बहुत ज्यादा गीली है, तो मतलब अभी उसे पानी की जरूरत नहीं। अगर मिट्टी पूरी तरह से सूखी गई है, तो पानी दें।
दूसरा सकुलेंट प्लांट्स को बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती, तो इस बात का ख्याल रखें।
इंडोर प्लांट्स को भी पानी की ज्यादा जरूरत नहीं होती। वहीं आउटडोर प्लांट्स पूरे दिन गर्मी-धूप झेलते हैं, तो इन्हें ज्यादा पानी चाहिए होता है।
पौधों को सुबर या शाम के वक्त पानी देना बेस्ट होता है। दोपहर के वक्त पानी देना अवॉयड करें।
गर्मियों में रात के वक्त पानी देना बेस्ट होता है। इससे पानी मिट्टी में ज़्यादा देर तक टिका रहता है।