A view of the sea

बेली फैट को कम करने के लिए, डाइट में शामिल करें इन चीजों को

पालक   पालक पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसके जूस पीने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है, जिससे बेली फैट की समस्या नही आती है

ग्रीन टी       ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, जो  फैट बर्न करने का कार्य करता है

अजवाइन का सेवन   अजवाइन वजन कम करने के मामले में काफी असरदार होती है, ये शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज करती है, जिससे आपका बेली फैट तेजी से कम होता है

अखरोट खाएं    अखरोट को भिगोकर खाने से वेट लॉस में मदद मिल सकती है, इसमें फाइबर और ओमेगा-3 पाया जाता है जो डिजेशन में सुधार करता है

दलिया और नट्स   इसमें फाइबर और रफेज प्रचुर मात्रा होती है जिसकी वजह से पाचन क्रिया तेजी से होता है और बैली फैट बर्न करने में मदद मिलती है, ऐसे में वेट लॉस में तेजी से होता है

दही    दही के साथ पिस्ता और अंजीर को मिलाकर खाने से शरीर में मौजूद फैट बर्न होती है

ब्लैक कॉफी   ब्लैक कॉफी में कैफीन मौजूद होता है, अगर आप रोजाना 4 कप कॉफी पीते हैं, तो आप बेली फैट को तेजी से कम कर सकते हैं

ये भी देखें