अमृता खानविलकर आज सेलिब्रेट कर रही अपना जन्मदिन, जानें उनके करीयर के बारे में
मराठी फिल्मों से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपना जलवा बिखेरने वाली अदाकारा अमृता खानविलकर का आज 39वां जन्मदिन हैं।
एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मी करियर का सफर मराठी फिल्म मुम्बई सालसा से शुरू किया था। जिसके बाद उन्होंने 'फूंक' में अपनी शानदार अदाकारी से सभी को खुश कर दिया था।
अमृता खानविलकर पढ़ाई में भी काफी अच्छी थीं। एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई पुणे के कर्नाटका हाईस्कूल से पूरी की है।
एक्ट्रेस अब तक फूंक के अलावा गोलमाल, शला, कांट्रैक्ट, रंगून और राजी समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा अमृता छोटे पर्दे पर भी छाई रहती हैं।
फिल्मों के साथ अमृता नच बलिए 7 और झलक दिखला जा 8 में अपने शानदार डांस से भी सभी का दिल जीत चुकी हैं। एक्ट्रेस अपनी सादगी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं