'विश्व अंडा दिवस' पर जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें
आज 13 अक्टूबर को पूरी दुनिया में अंडे (Egg) के लिए एक खास दिन रुप में मनाया जाता है, जिसे विश्व अंडा दिवस कहा जाता है।
कुपोषण पूरी दुनिया में एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इससे लड़ने के लिए यही वजह है कि अंडे में मौजूद पोषक तत्वों के प्रति जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
शरीर को पोषक तत्वों से भरने के लिए अंडा खाना सबसे सही होता है।
वर्ष 1996 में पहली बार वर्ल्ड एग डे मनाया गया, वियना के एक सम्मेलन में इंटरनेशनल एग कमीशन (IEC) ने इंटरनेशनल एग डे मनाने की पहली बार घोषणा की थी।
इस वर्ष के लिए विश्व अंडा दिवस का विषय अंतर्राष्ट्रीय अंडा आयोग ने "स्वस्थ भविष्य के लिए अंडे" की थीम को चुनी है।