Jan 24, 2024
Babli
जावेद अख्तर की टॉप 10 प्यारभरी लाइनें
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो" - गाना "तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो" से
"कभी-कभी कुछ जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है, और हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं" - फिल्म "बाजीगर" से।
"दिल को बहने को, ख्याल अच्छा है" - फिल्म एक नगमा एक कहानी
"तेरे बिना जिंदगी से कोई, शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं" - फिल्म आंधी के गाने "तेरे बिना जिंदगी से कोई" से
"मैं और मेरी तन्हाई, अक्सर ये बातें करते हैं" - फिल्म सिलसिला के गाने "मैं और मेरी तन्हाई" से
"आज मैं ऊपर, आसमान नीचे" - फिल्म खामोशी: द म्यूजिकल के गाने "आज मैं ऊपर" से
"कल क्या हो किसने देखा, है अब यही ज़रूरी" - फिल्म स्वदेस के गाने "ये जो देस है तेरा" से
"चांद तारे फूल और खुशबू, बनो रंगीन खुशबू" - फिल्म यस बॉस के गाने "चांद तारे" से
"जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं जो मकाम, वो फिर नहीं आते" - फिल्म आप की कसम के गाने "जिंदगी के सफर में" से
"दिल ढूंढता है फिर वही फुर्सत के रात दिन" - एल्बम "सुर" के गाने "दिल ढूंढता है" से
ये भी देखें
खाने के तुरंत बाद इन दो चीजों के सेवन से शरीर को मिलेंगे गजब के फायदे
अपने इन 5 हरकतों से मूर्ख इंसान छोड़ ही देते है अपने निशान,ऐसे करे पहचान
शिलाजीत के नुकसान जानकर आप दंग रह जाएंगे
महाकुंभ 2025 में कौन सा है सबसे बड़ा अखाडा?