भयंकर तनाव में गुजरती है इन 6 शहरों में रहने वाले लोगों की जिंदगी
बेरोजगारी दर, नागरिक सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग समेत 15 फैक्टर्स पर रिसर्च करके अमेरिकी वेबसाइट हेल्थलाइन ने दुनिया के 6 सबसे तनावपूर्ण शहरों की लिस्ट निकाली है।
इस लिस्ट में नंबर वन पर 'सपनों का शहर' मुंबई है, यानी इस शहर में लोग सबसे ज्यादा तनाव पूर्ण जिंदगी बिताते हैं।
दूसरे नंबर पर अफ्रीका का शहर नाइजीरिया है। ये अफ्रीका का दूसरा सबसे बड़ी आबादी वाला शहर है।
फिलीपींस की राजधानी मनीला भी इस लिस्ट में हैं और तनाव के मामले में ये तीसरे नंबर पर है।
तनाव पूर्ण शहरों की लिस्ट में मुंबई के बाद भारत का दूसरा शहर दिल्ली चौथे स्थान पर आता है।
राजनीतिक चुनौतियों से घिरा हुआ बगदाद इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल दुनिया से 6 सबसे तनाव वाले शहरों में आखिरी नंबर पर आता है.