A view of the sea

क्यों फेमस है रानीखेत? घूमिए ये 5 जगहें

दुनियाभर से टूरिस्ट रानीखेत की सुंदरता को देखने के लिए आते हैं। दिल्ली-एनसीआर से पास होने के कारण रानीखेत में यहां से काफी टूरिस्ट जाते हैं।

1. झूलादेवी मंदिर

यहां का शांत, वातावरण और प्रकृति की अद्भुत सुंदरता टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है।

2. बिनसर महादेव

इस घाटी की सुंदरता को देखकर रानी पद्मिनी मंत्रमुग्ध हो गई थी जिसके बाद राजा सुखदेव ने उनकी इच्छा पूर्ति के लिए यहां एक महल बनाया।

3. चिलियानौला

रानीखेत में टूरिस्ट प्रकृति, पहाड़, नदियां, झीलें और चीड़ के जंगलों को देख सकते हैं और यहां ट्रैकिंग और कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं।

4. ताड़ीखेत

टूरिस्ट यहां पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं और नेचर वॉक का लुत्फ उठा सकते हैं। टूरिस्ट रानीखेत की नदियों में फिशिंग भी कर सकते हैं।

5. हेड़ाखान मंदिर

ये भी देखें