A view of the sea

घर में हो रहा है क्लेश, वास्तुदोष हो सकता है कारण,अपनाएं ये उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पौधों ऐसे माने गये हैं,जिसे नकारात्मकता को दूर किया जा सकता हैं। घर पर तुलसी,मनी प्लांट,और नीम का पौधा जरुर लगाएं।

वास्तु के अनुसार घर में पड़ी बंद घड़ियों  को अशुभ माना गया हैं।बंद पड़ी घड़ियों और खराब घड़ियों को घर से तुरंत बाहर करें।

अगर आप वास्तुदोष  को दूर करना चाहते हैं तो, घर में घोड़े की नाल टांगे इसे  शुभ माना जाता है। तथा मुख्य द्वार पर लगाने से सकारात्मक आती है।

वास्तु के मुताबिक, पूर्व और दक्षिण दिशा के बीच में उड़ते पक्षियों, नदियों या उगते सूरज की तस्वीर लगाने को शुभ माना गया हैं। 

घर ने किसी भी प्रकार का क्लेश नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकता है ऐसे में जरूरी है कि आप घर में शांति बनाए और प्रेम भाव से रहे।

ये भी देखें