A view of the sea

ट्रंप ने ये कैसा फैसला ले लिया?

ट्रंप अगले महीने शपथ लेंगे। उससे पहले उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए अपने दो रिश्तेदारों को बड़े पद दिए हैं।

ट्रंप ने अरब और मध्य पूर्व मामलों के सलाहकार पद के लिए अपने रिश्तेदार मसाद बूलॉस को चुना है।

ट्रंप ने रियल एस्टेट कारोबारी चार्ल्स कुशनर को फ्रांस में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त किया है।

चार्ल्स कुशनर ट्रंप की बड़ी बेटी इवांका के ससुर हैं।

ट्रंप आने वाले समय में अपने परिवार के कुछ और सदस्यों को बड़ी जिम्मेदारियां दे सकते हैं।

ट्रंप के इस फैसले से एक बार फिर उन पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगा है।

विपक्ष कह रहा है कि ट्रंप परिवार के सदस्यों को मुफ्त की तरह बड़े पद बांट रहे हैं।

इससे पहले भी ट्रंप अपने परिवार के सदस्यों को अहम जिम्मेदारियां दे चुके हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में अपनी बेटी इवांका को अपना सलाहकार बनाया था।

ये भी देखें