Jan 22, 2025
Akriti Pandey
ट्रंप ने औसामा बिन लादेन के खास दोस्त के साथ किया इतना बड़ा समझौता !
डोनाल्ड ट्रंप ने बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति ग्वांतानामो जेल से आतंकी खान मोहम्मद को रिहा कर दिया है।
खान मोहम्मद को ओसामा बीन लादेन का काफी खास मित्र माना जाता है।
तालिबान की सरकार ने खान मोहम्मद के बदले 2 अमेरिकी नागरिकों को अपनी जेल से रिहा किया है।
तालिबान ने अमेरिका से 3 अमेरिकी कैदियों के बदले में एक अफगानी कैदी को छोड़ने की मांग की थी।
तालिबान ने पहले ही कहां था कि जब तक खान मोहम्मद को रिहा नहीं करेंगे तब तक वो किसी को भी नहीं छोड़ेगे।
इससे पहले जो बाइडन ने उसको रिहा करने से साफ मना कर दिया था।
लेकिन डोनल्ड ट्रंप ने उनके इस फैसले का उलटा किया और खान मोहम्मद को रिहा कर दिया। यह तालिबान की तरह समझौते का कदम है।
ये भी देखें
इस देश में रेंट पर खरीदी जाती है खूबसूरत महिलाएं
करोड़ों में बिकती है इस खतरनाक जानवर की उल्टी, दुबई में हैं भारी डिमांड
तालिबान की ‘विष कन्या’ करेगी ऐसा काम, उड़ जाएंगे पाकिस्तान के तोते
ट्रंप ने औसामा बिन लादेन के खास दोस्त के साथ किया इतना बड़ा समझौता !