A view of the sea

इस तरह के ओवरसाइज्ड कपड़े करें ट्राई, लगेंगे कूल

आजकल ओवरसाइज्ड कपड़ो का ट्रेंड काफी बढ़ गया है, लेकिन कैसे स्टाइल करना है इसे लेकर लोग बेहद कंफ्यूज रहते हैं. इसलिए आज हम कुछ आइडिया लेकर आए हैं

इन दिनों ओवरसाइज टी शर्ट महिलाओं के बीच काफी ट्रेंड में चल रहा है. ये दिखने में जितने कूल लगते हैं, पहनना भी काफी कंफर्टेबल और आसान है

ओवरसाइज्ड डेनिम जैकेट हमेशा ही ट्रेंड में रहती हैं. और राउंड शेप टी शर्ट के साथ ओवरसाइज्ड डेनिम जैकेट पेयर कर सकती हैं. यह काफी कूल लुक देगा

Baggy Pants For Women सबसे अच्छा चुनाव हैं, इसे एक फिटिंग टॉप के साथ कैरी करें

लूज आउटफिट पहनना अच्छा लगता है तो मैक्सी ड्रेस कर सकती हैं ट्राई, इसमें स्ट्रेपी ड्रेस से लेकर फुल स्लीव कुर्ती तक अच्छी लगती हैं और यह आरामदायक होता है

ज्यादातर लड़कियों को लूज शर्ट्स पहनना काफी पसंद होता हैं, आजकल मार्केट में बॉयफ्रेंड शर्ट्स काफी ट्रेंड में हैं जिसे आप आसानी से ट्राई कर सकती हैं

हैरम पैंट आरामदायक होती हैं, और इसे आप मैचिंग फिट टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं, आजकल यह भी काफी ट्रेंड में  हैं

आपके बेटे के लिए 2 शब्दों वाले 10 ट्रेंडिंग और लोकप्रिय नाम

ये भी देखें