Oct 18, 2024
Preeti Pandey
17 की उम्र में इस एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर ने कहा 'बिकिनी' पहन के दिखाओ, फिर जो हुआ वो बन गया जिंदगी भर का दाग!
जूही परमार ने सीरियल कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन से खूब नाम कमाया है।
टॉप एक्ट्रेस रह चुकी जूही के लिए यह सफर आसान नहीं रहा।
बिग बॉस सीजन 5 की रह चुकी हैं विनर।
जूही ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा।
उन्होंने बताया कि जब वह 17 साल की थीं, तब उन्हें एक चैनल हेड से म्यूजिक वीडियो का ऑफर मिला।
उन्हें वीडियो में बिकिनी पहनने के लिए कहा गया, जिसे उन्होंने मना कर दिया।
जिस पर चैनल हेड ने उनसे कहा कि अगर वह समझौता नहीं करेंगी, तो इंडस्ट्री में आगे नहीं बढ़ पाएंगी।
जूही ने कहा कि अगर उन्हें उनके लायक काम नहीं मिला, तो वह घर जाना पसंद करेंगी।
उन्होंने साफ किया कि वह अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगी।
ये भी देखें
भारत के इस राज्य में जन्म ले चुका है एलियन, तस्वीरें हुई वायरल
पूरे विश्व की ताकत में कौन-से नंबर पर आता है भारत, यूरोप पाकिस्तान के छूटे पसीने?
एडवेंचर लवर्स के लिए तो जन्नत है भारत की यह जगह जो कहलाती है एडवेंचर कैपिटल
क्या कल्कि के अवतार हैं IITian बाबा?