A view of the sea

अपने ही पति के शोषण केस में बुरी तरह फंस चुकी है ये एक्ट्रेस, पैंट की जिप से जुड़ा मामला

बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना का एक पुराना किस्सा आज उनके जन्मदिन के दिन  फिर से चर्चा में है, उन्होंने करण जौहर के चैट शो में अपने पति अक्षय कुमार के साथ एक अजीब वाकये का जिक्र किया था।

यह वाकया 2009 में हुआ  थी, जब अक्षय कुमार एक फैशन शो में रैम्प वॉक कर रहे थे और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना फ्रंट रो में बैठी हुई थीं। 

शो के दौरान अक्षय ने अपनी जींस की जिप खोलने के लिए ट्विंकल से कहा था। हिचकिचाते हुए, ट्विंकल ने उनकी जिप खोल दी, लेकिन इसके बाद इस हरकत पर  विवाद खड़ा हो गया।

कई लोगों ने इसे अश्लील बताया और एक एक्टिविस्ट ने इस मामले में ट्विंकल और अक्षय के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था। 

ट्विंकल ने बताया कि इस मामले में उनके और अक्षय के एक ही वकील थे, और उन्होंने दोनों को अलग-अलग तरीके से पेश किया। ट्विंकल ने कहा कि अक्षय के वकील ने उन्हें गुनहगार साबित करने की पूरी कोशिश की थी 

वकील की तरफ से यह दावा किया गया कि अक्षय कुमार को शोषित किया गया और ट्विंकल ने उनकी जींस की जिप खोली। 

इस मामले में ट्विंकल को 500 रुपये की जमानत पर रिहा किया गया। ट्विंकल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि लाखों लोग पैंट के बटन खोलते हैं और पुलिस की दीवारों पर पेशाब करते हैं, लेकिन उनके साथ ऐसा नहीं हुआ। 

ये भी देखें