A view of the sea

25 दिसंबर को आईं 2 सबसे बुरी खबरें, मौत ने किया तांडव

25 दिसंबर यानि कि क्रिसमस के दिन ही 2 ऐसी बूरी सबसे बुरी खबरें सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है।

पहली खबर, बुधवार यानि 25 दिसंबर को कजाकिस्तान के अक्ताऊ हवाई अड्डे के पास 100 से ज़्यादा लोगों को ले जाया जा रहा था।

इसी बीच एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका भी जताई जा रही है।

 जानकारी के अनुसार, अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान बाकू से रूस के चेचन्या के ग्रोज़्नी जा रहा था, लेकिन कोहरे के कारण उसका मार्ग बदल गया और ये घटना हो गई।

 दूसरी खबर यूक्रेन और रूस के हवाई हमले को लेकर है।

 रूस ने क्रिसमस के दिन ही यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया है,जो मिसाइलों और ड्रोन के साथ देश के शहरों को निशाना बनाया।

 आपको बता दे कि रूसी हमले से सबसे बड़ा नुकसान यूक्रेन के उत्तरपूर्वी शहर खार्किव को हुआ है।

सिनीहुबोव ने कहा, हमलों के कारण आग लगी और नागरिक बुनियादी ढाँचे को बहुत ज्यादा नुकसान पहुँचा। दो लोग घायल भी हुए   फिर  उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नीहुबोव कहना है कि उन्होंने सात रूसी हमलों की गिनती की और हताहतों की संख्या का अभी भी आकलन किया ही जा रहा है।

ये भी देखें