A view of the sea

भारत में इस जगह  होती है मामा-भांजी की शादी, वजह जान सब हैरान

भारत देश परंपराओं और अलग-अलग संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। 

भारत के हर एक राज्य का अलग रिती रिवाज होता है। यहां तक की छोटे-छोटे समुदाय के भी अपने अलग रीति रिवाज होते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह बात सच है कि दक्षिण भारतीय समाज में शादी को लेकर ये बेहद अजीब प्रथा है। 

यहां पर लोगों को मानना है कि सगे मामा-भांजी की शादी कराना अच्छा होता है। 

कई बार तो यहां जबरन भी मामा-भांजी की शादी करा दी जाती है।

माना जाता है कि मामा-भांजी की शादी के पीछे प्रॉप्रटी वजह होती है। 

बहन अपने मायके में अपना हक ना मांग ले, इसलिए मामा अपनी भांजी से शादी कर उसे अपने घर ले आता है।

ये भी देखें