90s की इस हसीना का दीवाना था दाउद, एकतरफा इश्क में चली गई थी प्रोड्यूसर की जान

देव आनंद ने एक ऐसी हीरोइन को लॉन्च किया जिस पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप लगा था. यह अभिनेत्री अब भारत छोड़ चुकी है, लेकिन दाऊद इब्राहिम के साथ उसके संबंधों की खूब चर्चा हुई.

अनीता अयूब का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था. वह काम की तलाश में भारत आई थीं.1993 में, वह  देव आनंद से मिलीं, जो एक नई अभिनेत्री की तलाश में थे. एक्टर ने उन्हें अपनी फिल्म प्यार का तराना में कास्ट कर लिया.

दाऊद इब्राहिम के साथ डेटिंग की अफवाहों के बाद उनका करियर बर्बाद हो गया. उनके प्यार के चर्चे बढ़ने लगे और दोनों को कई बार साथ देखा गया.

साल 1995 में निर्माता जावेद सिद्दीकी ने एक्ट्रेस को अपनी अगले बॉलीवुड फिल्म में लेने से इनकार कर दिया और इसके तुरंत बाद, उनकी हत्या कर दी गई. माना जाता है कि दाऊद इब्राहिम के आदमियों ने गोली मारी थी.

इसके बाद पाकिस्तान की एक पत्रिका फैशन सेंट्रल ने 90 के दशक में लिखा कि इंडस्ट्री के कई लोगों को लगता था कि अनीता अयूब एक पाकिस्तानी जासूस हैं और इसलिए उन्हें फिल्मों से बैन कर दिया गया था.

तमाम आरोपों और विवादों के बाद अनीता का बॉलीवुड में करियर पूरी तरह से खत्म हो गया था और ऐसे में उनके पास देश छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था.

मंदाकिनी से लेकर जैस्मिन धुन्ना तक, कई बड़ी और मशहूर हीरोइनों का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जोड़ा गया जा चुका है.