A view of the sea

शादियों में इन चीजों का चल रहा यूनीक वेडिंग ट्रेंड्स, आप भी ले सकते हैं ये आइडिया!

इस साल शादी के सीजन में अरेंजमेंट से लेकर बजट तक कई नए ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं। ये सारी जानकारी वेडमाईगुड सर्वे से जुटाई गई है।

सर्वे में पाया गया कि साल 2024 में एक तिहाई जोड़े ऑनलाइन ऐप की मदद से करीब आए, जबकि 32 फीसदी जोड़े मैचमेकर या रिश्तेदारों की मदद से।

इस सीजन के अनोखे वेडिंग ट्रेंड की बात करें तो शादी से पहले 90 सेकंड की 'पोस्ट वेडिंग सोशल मीडिया सिज़ल रील' काफी ट्रेंड कर रही है।

शादी के कार्ड बांटने के तरीके में भी बदलाव आया है। करीब 46 फीसदी जोड़ों ने ई-इनवाइटेशन की मदद से लोगों को अपनी शादी में आमंत्रित किया।

मेहमानों की भागीदारी की बात करें तो जेन-जेड शादियों में मेहमानों की भागीदारी वाली गतिविधियां काफी लोकप्रिय इवेंट बन गई हैं।

सजावट के आइडिया में जोड़े अपनी शादी में प्लास्टिक-फ्री सेलिब्रेशन और दोबारा इस्तेमाल होने वाली सजावट को काफी पसंद कर रहे हैं।

शादी के बजट की बात करें तो बड़े शहरों में इस सीजन का औसत बजट 36.5 लाख रुपये रहा, जबकि डेस्टिनेशन वेडिंग पर खर्च करीब 51 लाख रुपये रहा।

ये भी देखें