A view of the sea

UPSSSC JE भर्ती 2024

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 7 मार्च, 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर यूपीएसएसएससी जेई भर्ती 2024 जारी की है।

UPSSSC JE भर्ती 2024 से जुड़ी अहम जानकारी

इतने पद खाली

.अनारक्षित (यूआर) आवेदकों के लिए- 1324 .अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आवेदकों के लिए- 279  .अनुसूचित जाति (एससी) आवेदकों के लिए- 447  .अनुसूचित जनजाति (एसटी) आवेदकों के लिए- 31  .आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आवेदकों के लिए- 279  .कुल यूपीएसएसएससी जेई रिक्ति 2024 2847

आवेदन शुल्क

.अनारक्षित (यूआर) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आवेदकों के लिए रु 25/- .अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) आवेदकों के लिए 25/- .रुपये आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आवेदकों के लिए 25/- रुपये

ऐसे करें अप्लाई

1. सबसे पहले इस लिंक- www.upsssc.gov.in को ओपन करें।

2. विज्ञापन” टैब पर क्लिक करें

3.UPSSSC JE  भर्ती 2024 ऑनलाइन पंजीकरण पेज ओपन होगा।

4. UPSSSC JE  भर्ती 2024के लिए “आवेदन पत्र” बटन पर क्लिक करें।

5. प्राथमिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) 2023 के अनुसार आवश्यक सभी व्यक्तिगत और अन्य डीटेल भरें।

6. लागू आवेदन शुल्क का भुगतान करें।   7. निर्धारित साईज में नई फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

8. भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें

दिल्ली के ये 12 विश्वविद्यालय 2024 में

ये भी देखें