उर्फी और Ajio कर रहे हैं एक्सक्लूसिव कलेक्शन को लॉन्च, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
उर्फी जावेद जल्द ही Ajio के साथ मिलकर अपना एक्सक्लूसिव कलेक्शन लॉन्च करने वाली हैं।
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को पोस्ट किया, जिसके अंदर Ajio प्लस ऊर्फी जावेद एक्सक्लूसिव कलेक्शन लॉन्चिंग टुमारो लिखा था। साथ ही कैप्शन में उर्फी जावेद और Ajio के कोलैबोरेशन की जानकारी दी गई थी। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा था “मैं ट्रेड्स को देखती नहीं हूं, मैं ट्रेड्स बनाती हूं, स्नैज़ी, बोल्ड और अल्ट्रा-यूनिक असामान्य कलेक्शन आपके लिए जल्द आने वाला है”
Ajio ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
देखे तस्वीरें
लोगों के आए कई कॉमेंट्स
“उर्फी बस अपने टैलेंट पर विश्वास करो अपने नफरत करने वालों की मत सुनो अपने दिमाग की सुनो वे तुम्हारी बोल्डनेस देखते हैं लेकिन उसके पीछे का संघर्ष और रचनात्मकता नहीं देखते.. आगे बढ़ो सफलता आपके पास आसानी से आएगी… और लव यू
कुछ लोग ऐसे भी थे जो Ajio ऐप को डिलीट करने की बात कर रहें थे। इन ही मिक्स कॉमेंट के साथ अब जल्द ही उर्फी अपना कलेक्शन लॉन्च करने वाली हैं।