Mar 22, 2023
Priyambada Yadav
उर्फी ने पहले कीवी से ढका बदन, फिर भूख लगने पर उसे तोड़ खाती आई नजर
उर्फी जावेद अपने अतरंगी स्टाइल और अजीबों-गरीब आउटफिट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।
उर्फी जब भी लोगों के बीच जाती हैं, तो उनसे ज्यादा उनके कपड़ों की चर्चा होती हैं
उर्फी कभी सिम कार्ड तो कभी ब्लेड जैसी चीजों से बनी ड्रेस पहनकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आती हैं
उर्फी इन दिनों अपने कीवी से बने आउटफिट से लोगों के होश उड़ा रही है
वायरल वीडियो में उर्फी ने कौन सा आउटफिट पहना इसे एक्सप्लेन करना भी अपने आप में एक चुनौती है
न्यूड मेकअप के साथ, कीवी को गोल स्लाइस में काटकर धागे में पिरोकर टॉप बनाकर ब्लैक फुल लेंथ पैंट के साथ उर्फी पहनी हुई है।
उर्फी की वायरल वीडियो देखें
Also Read
ये भी देखें
बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी?हो गया फैसला
11 करोड़ की ये मछली खरीद कर खाते हैं लोग? जानें कैसी दिखती है
‘वो मुझे दोस्तों के सामने मारता-पीटता और गालियां देता था’