उर्फी ने पहना रेड सूट, गणेश चतुर्थी से पहले सिद्धिविनायक मंदिर के किए दर्शन
अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद हाल ही में प्रतीक सहजपाल के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। जिसकी तस्वीरें अब दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की।
उर्फी जावेद और प्रतीक सहजपाल इस वक्त बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। दोनों गणेश चतुर्थी के पहले मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
इसकी कुछ तस्वीरें दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में अतरंगी फैशन में नजर आने वाली उर्फी जावेद इंडियन अटायर में नजर आईं।
उर्फी ने इस दौरान रेड कलर का हैवी सूट पहना हुआ था और बालों मे पोनीटेल बनाई हुई है। इसके अलावा जो फैंस का ध्यान खींच रहा है वो है उर्फी का आंखों पर पहना हुआ यूनिक चश्मा।
उर्फी की ये तस्वीरें देखकर फैंस उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन के जरिए उनपर प्यार भी लुटा रहे हैं।
वहीं प्रतीक भी इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। उन्होंने येलो कलर के कुर्ते को ब्लू जींस के साथ कैरी किया था।
मंदिर में दोनों बप्पा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया और फिर बाहर आकर एकसाथ कई सारी तस्वीरें भी क्लिक कराई। जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।