कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर ‘ऑरेंज बार्बी डॉल’ बनीं उर्वशी रौतेला
कान फिल्म फेस्टिवल 2023 16 मई से शुरू हो गाया है
जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी डेब्यू किया हैं
बता दें, इससे पहले उर्वशी ने साल 2022 में कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था
इस साल वो दूसरी बार रेड कारपेट पर नजर आ रही है
अपने एक से बढ़ कर एक लुक से फैंस को हैरान कर रही हैं
कांस फेस्टिवल के दूसरे दिन रेड कारपेट पर उर्वशी ने ऑरेंज कलर का बिल्विंग सिल्हूट रफल्ड गाउन के साथ अपने लुक को कंप्लिट करने के लिए ब्राइट आई मेकअप के साथ ग्लॉसी लिपस्टिक कैरी कर बालों में हाई बन बना अपने लुक को कंप्लीट किया था