Sep 10, 2023
Divyanshi Singh
1999 के बाद US ओपन जीतने वालीं पहली अमेरिकी टीनेजर कोको गॉफ
अमेरिकी की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने शनिवार को US ओपन के फाइनल में बेलारूस की एरिना सबालेंका को हराकर US ओपन का खिताब जीत लिया।
19 साल की गॉफ के करियर का यह पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है।
पहला सेट हारने के बाद गॉफ ने शानदार वापसी की और मुकाबला 2-6, 6-3, 6-2 से जीत लिया।
गॉफ 2017 के बाद से पहली अमेरिकी खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने यह खिताब जीता। 2017 में आखिरी बार यह कारनामा सोलन स्टीफन ने किया था।
गॉफ 2017 के बाद से पहली अमेरिकी खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने यह खिताब जीता। 2017 में आखिरी बार यह कारनामा सोलन स्टीफन ने किया था।
ये भी देखें
क्या शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीना चाहिए या नहीं क्या होता है सही तरीका?
किस समय चाय पीना शरीर की कर सकता है बद से बदतर हालत?
कोरोना की सटीक भविष्यवाणी करने वाले ने 2025 पर ये क्या कह दिया?
भारत पर फिदा हुआ तालिबान, क्यों कांप गया पाकिस्तान?