A view of the sea

इन दो चीजों से बने शैंपू का करें इस्तेमाल, नहीं होगी बालों में कोई दिक्कत

आज के समय में हर दूसरा शख्स बालों की समस्याएं से झूझ रहा है। 

बालों की समस्याओं को पीछे सबसे बड़ी वजह खराब लाइफस्टाइल और स्ट्रेस को बताया जाता है। 

इसके अलावा मार्केट में बालों को हेल्दी बनाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं।

लेकिन इनको यूज करते से पहले केमिकल प्रोडक्ट का डर सताता रहता है। 

इससे बचने के लिए आप केमिकल फ्री शैंपू घर पर तैयार कर सकते हैं।

आपको ऐसी दो चीजों से बना शैंपू बताते हैं जिससे बालों में दिक्कत नहीं होगी। 

ग्रीन टी और शहद से बने शैंपू  से हेयर से जुड़ी कई दिक्कतें दूर हो जाएगीं। 

इससे  डल और डैमेज हेयर को ठीक करने के साथ हेयर ग्रोथ बढ़ाने में भी मदद करेगा। 

शैंपू बनाने के लिए ग्रीन टी बैग को लगभग 5 से 7 मिनट के लिए गर्म पानी में छोड़ दें।

इसके बाद ठंडा होने के बाद इसमें शहद मिला लें और फिर इसमें कैस्टिल साबुन मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

ये भी देखें