A view of the sea

घर से कॉकरोच को करें हमेशा के लिए गायब, इन तरीको का करें इस्तेमाल

कॉकरोच की समस्या से बहुत से लोग परेशान रहते हैं। ये ड्रॉर, अलमारी, सिंक की नाली, पाइप, बंद जगहों में अपना घर बना लेते हैं।

स्वास्थ्य के लिहाज से भी कीड़े-मकोड़े हानिकारक होते हैं। इन घर से हटाने के लिए कुछ चीजों को आप कर सकते है।

बेकिंग सोडा और चीनी एक कटोरे में बेकिंग सोडा और चीनी को लेकर अच्छी तरह मिला लें।

थोड़ा सा पानी डालकर इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को कॉकरोच के आने-जाने वाले रास्तों और उनके छिपने के स्थानों पर लगा दें। कॉकरोच इस मिश्रण से आसानी से भागने शुरू हो जाएंगे।

लैवेंडर का तेल एक स्प्रे बोतल में पानी और लैवेंडर का तेल मिलाकर भर लें।

कॉकरोच के आने-जाने वाले रास्तों, उनके छिपने के स्थानों और दरारों पर इस मिश्रण का छिड़काव करें। लैवेंडर की तीखी गंध कॉकरोच को दूर भगाने में काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है।

नीम का तेल एक स्प्रे बोतल में पानी और नीम का तेल मिलाकर अच्छी तरह भर लें।

अब, कॉकरोच के आने-जाने वाले रास्तों, उनके छिपने के स्थानों और दरारों पर इस मिश्रण का छिड़काव करें। नीम की कड़वी गंध कॉकरोच को दूर भगाने में कारगर हो सकती है।

घर को साफ रखना जरूरी है कूड़ा-करकट, गंदगी और खाने के टुकड़ों को जमा न होने दें

इन 15 रेलवे स्टेशन पर मिलता है 20 रुपये में पेट भर खाना

ये भी देखें