A view of the sea

 होली पर इस देसी तरीके से छुड़ाए पक्के रंग 

होली एक ऐसा त्योहार है जो रंगों के बिना अधूरा माना जाता है।

लोग इस त्योहार को अलग-अलग तरह के रंगों से खेलना पसंद करते हैं। कई रंग ऐसे होते हैं जो एक बार लग जाए फिर जाते नहीं है।

आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय बताते हैं जो होली पर रंगों को छुड़ाने में आपकी मदद करेंगे।

आप बेसन, हल्दी और दही का पेस्ट बनाकर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। इससे पक्का रंग साफ हो जाएगा।

गुलाब जल और नींबू के रस का घोल बनाकर त्वचा पर धीरे-धीरे मलें। इससे ही रंग गायब हो जाएगा।

मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर पैक की तरह लगाएं और सूखने के बाद धो लें।

साबुन की जगह माइल्ड क्लींजर या बेबी शैम्पू का इस्तेमाल करें। इससे भी पक्का रंग छूट जाएगा।

नहाने से पहले बालों पर अच्छे से तेल लगाएं ताकि रंग आसानी से निकल जाए।

रंग छुड़ाने के लिए गर्म पानी की जगह गुनगुने या ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।

त्वचा को मॉइश्चराइज करें ताकि रूखापन और जलन से बचा जा सके।

ये भी देखें