May 11, 2023
Priyambada Yadav
शिनचैन का दुख भरा गाना सुन यूजर्स की छूटी हंसी
बचपन से ही टीवी पर जिस कार्टून को देख कर हंसते हुए हम बड़े हुए हैं
वो कार्टून यानी हम सब का फेवरेट शिनचैन इस समय दुखी है
अपनी शैतानियां और चुलबुली आवाज से बच्चों के साथ-साथ बड़ो का फेवरेट और अपनी हरकतों से सबकी नाक में दम करने वाला
कार्टून शिनचैन इस समय दुखी होकर एक दुख भरा गाना गा कर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है
पर्दे पर शिन चेन का लंबे समय से आवाज देने वाली डबिंग आर्टिस्ट आकांक्षा शर्मा
फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का एक गाना शिन चेन की आवाज में गाकर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है
सोशल मीडिया पर शिनचैन का दुख भरा गाना इंटरनेट यूजर्स काफी ज्यादा पसंद करते हैं
ये भी देखें
जनसंख्या बढ़ाने के लिए इस देश ने अपनाई ऐसी तरकीब कि हर किसी की आंखें रह गई फटी की फटी
लिवर के लिए अमृत होने वाली ब्लैक कॉफी शरीर के इन अंगों के लिए है जहर के समान
क्या रम का एक पैग वाकई देता है आपको सर्दियों में धूप जैसी गर्माहट?
भारत की वो सबसे खूंखार आर्मी रेजिमेंट, जिसे थर थर कांपते है दुश्मन