Apr 30, 2024
Sailesh Chandra
गजब! ये ट्रेन ब्रेक लगाकर भी कर रहा लाखों की कमाई
वाहनों में जितना अधिक ब्रेक लगाते हैं उतना माइलेज कम हो जाता है
यानी बार-बार ब्रेक लगाने से आपको पैसे का नुकसान होगा
लेकिन भारतीय रेलवे में एक श्रेणी की ट्रेन में इसके उलट सिस्टम है
इसमें जितनी बार ब्रेक लगती है रेलवे को उतना हीं पैसा मिलता है
इस ट्रेन का नाम है वंदे भारत
वंदे भारत में रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल होता है
इससे ब्रेक लगने पर स्वत: बिजली तैयार होती रहती है
इससे 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक ऊर्जा की बचत होती है
यानी इसमें जितनी ब्रेक लगाई जाएगी, उतनी बिजली पैदा होगी
ये भी देखें
भारत का एक ऐसा राज्य जहां नहीं लगता कोई भी इनकम टैक्स
पेशाब में खून आने से हो सकती है यह बड़ी बीमारियां
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?