IndiaNews Logo

अब ट्रेन में मिलेगा होटल जैसा आराम, वंदे भारत स्लिपर में पहली बार मिली प्रीमियम बेडरॉल कीट

अब ट्रेन में मिलेगा होटल जैसा आराम, वंदे भारत स्लिपर में पहली बार मिली प्रीमियम बेडरॉल कीट

बीते साल रेलगाड़ियों में खराब बेड रोल को लेकर ना सिर्फ रेलवे को शिकायतें मिली थी, बल्कि, ट्रेन में बेडरोल को लेकर राहुल गांधी ने भी सवाल खड़ा किया था.

इसे लेकर जमकर राजनीति हुई थी. ऐसे में अब रेलवे ने पहली बार प्रीमियम क्वालिटी की बेडरोल कीट की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.

ऐसे में चलिए देखें  बेडरोल कीट में 5 आइटमस की सुविधाएं क्या- क्या हैं?

टॉवल - 100 % कॉटन के साथ एक टॉवल है जिसका व्हाइट इंडेक्स डिफाइंड है ताकि इसकी सफेदी बरकरार रहे, पीलापन ना हो.

तकिए (Pillow)- तकिए में वर्जिन होलो कंजूकेटेड फाइबर का इस्तेमाल किया गया ताकि, रेल यात्रियों को सुनने के दौरान गर्दन में दर्द ना हो और आराम से सो सके.

पिल्लो प्रोटेक्टर (Pillow Protector) - तकिए के लिए Pillow Protector है जो आप तकिए के ऊपर लगा सकते हैं. ये प्रोटेक्टर एंटी माइक्रो बैक्टिरियल और एंटी स्टेन की कोटिंग से बना है. इससे स्लाइवा या कोई भी चीज तकिए के अंदर नहीं जा सकेंगे और बदबू ना आ सके.

कम्बल ( Blanket) - कम्बल हाई रीच और लार्जर वूल( ऊन ) लेंथ से बना है. इसमें वूल कांबिंग का इस्तेमाल किया गया है,ताकि, कम्बल रहे और चुभे ना.

बेडशीट - बेडशीट 65% कॉटन और 35% पॉलिस्टर से बनाई गई है. इसमें व्हाइट इंडेक्स डिफाइंड है ताकि, इसकी सफेदी बरकरार रह सके.

इसके अलावा, इन सभी में तारीख कोट किया गया है जिनमें साल और महीने का जिक्र है.

Read More