A view of the sea

लग्जरी हाउस में रहते हैं वरुण धवन जुहू में 4 बीएचके का है मकान, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

वरुण धवन ना सिर्फ बॉलीवुड के उभरते एक्टर्स में से एक हैं बल्कि कई कामयाब फिल्मों के दम पर वो अपना स्टारडम भी हासिल कर चुके हैं। आज हम आपको एक्टर के आलीशान घर के अंदर की झलक दिखा रहे हैं।

वरुण धवन एक फिल्म के लिए मोटी फीस वसूलते हैं। जितनी महंगी उनकी फीस है उतने ही महंगे घर में वरुण रहते भी हैं।

कुछ वक्त पहले ही वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा धवन अपने पेरेंट्स के घर से अपने नए घर में शिफ्ट हुए थे। वरुण धवन के इस नए घर को उनकी मां करुणा धवन ने डिजाइन किया है।

वरुण धवन जिस अपार्टमेंट में रहते हैं वो मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक जुहू के बायलेन्स में स्थित है। वरुण धवन के इस लग्जरी घर की एक झलक ही किसी को भी दीवाना कर सकती है।

वरुण धवन के घर की खासियत इसका लेविश लुक, बड़े रूम्स, फिटनेस स्पेस और शानदार वाइब है। इस घर में आपको लग्जरी और एक्सपेरिमेंटल दोनों ही तरह की फील आएगी।

घर के लिविंग रूम की बात करें तो ये व्हाइट स्कीम में बेहद लग्जरी का एहसास कराता है। हाईबैक सोफा इस लिविंग रूम को और खूबसूरत और कोजी बनाते हैं। लिविंग रूम में विंटेज कैबिनेट और पास ही डाइनिंग एरिया में कंफर्टेबल डायनिंग टेबल भी देखी जा सकती है।

वहीं इस 4 BHK घर की बात करें तो वरुण ने इसके लिए करीब 20 करोड़ रुपये की कीमत चुकाई है।

ये भी देखें