वास्तु शास्त्र में कर्ज लेन-देन के लिए कुछ अहम नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से आपको धन की हानी नहीं होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार हफ्ते में कुछ दिन ऐसे हुोते हैं, जिसमें पैसों का लेनदेन गलती से भी नहीं करना चाहिए. आइये जानते है यहां कौन से वो दिन
सोमवार, चर और शुभ वार माना जाता है. सप्ताह के इस दिन आप दन का लेन देन कर सकते हैं. इस दिन ऐसा करने से कोई हानी नहीं होती है.
शनिवार दारुण संज्ञक क्रूर वार है. इसलिए यह दिन भी धन के लेन देन के लिए अच्छा नहीं. स्थिर कार्य करने के लिए यह दिन ठीक है.