IndiaNews Logo

गलती से भी इन 2 चीजों को रसोई घर में ना रखें साथ,नहीं तो होगी हानि

गलती से भी इन 2 चीजों को रसोई घर में ना रखें साथ,नहीं तो होगी हानि

रसोई को घर का पवित्र स्थान होती है, क्योंकि यहा मां लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा देवी का वास होता है

इसलिए रसोई में की गई जरा सी भी चुक या गलती बुरा परिणाम दे सकती है और मां लक्ष्मी को नराज कर सकती है.

यहा वजह है कि वास्तु शास्त्र में रसोई के लिए कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करने से घर में सुख-समृद्धि आ सकती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई में कभी भी नमक और हल्दी को साथ में नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से घर का वास्तु खराब होता है.

नमक ऊर्जा से जुड़ा होता और हल्दी शुभता का प्रतिक है. कहा जाता है कि अगर ये दोनों चीजें साथ में रखी जाएं, तो इनकी ऊर्जा टकरा सकती है.

ज्योतिष के अनुसार नमक का संबंध चंद्र और शुक्र ग्रह से माना जाता है. यही वजह है कि नमक का असर मन और भावना पर पड़ता है.

अगर नमक सही जगह पर न रखा हो, तो घर के लोगों के स्वभाव में चिड़चिड़ापन और बेचैनी बढ़ती है. इसलिए नमक को अलग और साफ डिब्बे में रखना चाहिए

वहीं हल्दी शुभता का प्रतीक है. इसलिए पूजा-पाठ में इसका इस्तेमाल होता है और जहां हल्दी होती है, वहां पॉजिटिव माहौल रहता है.

. हल्दी का संबंध गणपति से भी जोड़ा जाता है. इसलिए हल्दी को सम्मान के साथ अलग जगह रखना जरूरी माना जाता है.

Read More