A view of the sea

विक्की कौशल का घर है बेहद खास, टेरेस से दिखता है पूरा मुंबई शहर

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का लाइफ स्टाइल बेहद शानदार है। ऐसे में शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने कैटरीना की टैरेस को और भी खूबसूरत बना दिया है।

कैटरीना कैफ ने अपने सपनों का आशियाना बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया है। विक्की कौशल और कैटरीना के घर की छत इतनी खूबसूरत है कि कोई हद नहीं।

विक्की के टेरेस से तो मुंबई शहर की जगमगाहट दिखाई देती है। अक्सर कपल अपने टेरेस एरिया में साथ टाइम स्पेंड करते हैं।

कैटरीना कैफ अपने टेरेस से काफी बोर हो चुकी थीं। असल में कैट की छत पर कुछ था ही नहीं।

अपनी छत की स्पेस का वो ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहती थीं।

ऐसे में कैटरीना कैफ शाहरुख खान की वाइफ और होम डिजाइनर गौरी खान के पास गईं। गौरी खान ने कैटरीना के वीजन को समझा कि उन्हें अपनी टेरेस में क्या चाहिए।

पहले कुछ ऐसी दिखती थी कैटरीना कैफ की टेरेस, लेकिन गौरी खान ने कैटरीना का वीजन समझने के बाद इस टेरेस को एक शानदार प्लेस में बदल डाला।

कैटरीना ने गौरी को बताया- मैं अपनी छत में सुकून ढूंढना चाहती हूं। इतना स्पेस है इसका इस्तेमाल हो पाए, यहां टहलना और कोई पार्टी आसानी से की जाए। जैसे क्रिसमस पार्टी।

कैटरीना की टेरेस को खूबसूरत बनाने का जिम्मा गौरी खान ने उठाया और देखते ही देखते उनकी टेरेस को वुडन वर्क से लेकर इनडोर प्लांट्स और शानदार फर्नीचर से सजा दिया।

डिम लाइट में कुछ ऐसा दिखता है कैटरीना कैफ का रूफटॉप।

अपनी रूफटॉप पर क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए कैटरीना और उनका परिवार।

कैटरीना ने अपनी टेरेस बनने के बाद जब मुआयना किया तो उन्हें अपने प्लेस की वाइब्स बहुत अच्छी लगीं।

ये भी देखें