तुमसे ना हो पायेगा की स्क्रीनिंग में अन्नया के साथ नजर आई विद्या बालन, 29 सितंबर को इस जगह स्ट्रीम होगी फिल्म
'तुमसे ना हो पाएगा' को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किए जाने से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान बॉलीवुड जगत के दिग्गत सितारों ने शिरकत की।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब 29 सितंबर को फिल्म स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। फिल्म के अदंर इश्वाक सिंह, महिमा मकवाना और गौरव पांडे अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे।
'तुमसे ना हो पाएगा' को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किए जाने से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान बॉलीवुड जगत के दिग्गत सितारों ने शिरकत की।
'तुमसे ना हो पाएगा' की स्पेशल स्क्रीनिंग में विद्या बालन ने भी शिरकत की। इस दौरान वे एक प्रिंटेड आउटफिट में नजर आईं। इस ड्रेस के साथ विद्या ने व्हाइट ईयररिंग्स पेयर किए थे।
स्क्रीनिंग के दौरान विद्या बालन ने 'तुमसे ना हो पाएगा' एक्टर इश्वाक सिंह के साथ पोज भी दिए। बता दें कि फिल्म में इश्वाक सिंह गौरव नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जो कॉर्पोरेट की मुश्किलों से बाहर निकलना चाहता है और अपनी लाइफ में कुछ हासिल करना चाहता है।
फिल्म की स्क्रीनिंग में आयुष्मान खुराना अपनी वाइफ के साथ पहुंचे। आयुष्मान अपनी पत्नी के साथ ट्विनिंग करते हुए ऑल ब्लैक लुक में नजर आएं।
चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी तुमसे ना हो पाएगा की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं। इस दौरान वे येलो कलर के टॉप और डेनिम जींस में नजर आईं। उनके हाथ में एक ऑफ व्हाइट हैंड बैग भी दिखाई दिया।
स्क्रीनिंग में अनन्या पांडे के रयूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर भी पहुंचे। व्हाइट टीशर्ट, ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में आदित्य बेहद हैंडसम लग रहे थे।
फिल्म की स्क्रीनिंग में फुकरे फेम मनजोत सिंह भी पहुंचे। बता दें की मनजोत की फिल्म फुकरे 3 इसी महीने की 28 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।