A view of the sea

सिर्फ 1500 रुपये में  कर सकते हैं इस देश की यात्रा

वियतनाम एक ऐसा देश है, जहां घूमने के लिए बहुत अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।

वियतनाम में भारतीय रुपया बेहद ही ताकतवर है, यहां भारतीय एक रुपए की कीमत 291 वियतनामी डोंग है।

अगर आप 1000 रुपये लेकर जाते हैं तो वह 2,91,000 वियतनामी डोंग हो जाएगा।

इतने में तो आराम से वहां होटल में रहने से लेकर खाने-पीने का खर्च उठा लेंगे।

1500 भारतीय रुपया के बराबर वहां 4,36,500 वियतनामी डोंग बन जाएगा।

इतने पैसे में आप वियतनाम के कोने कोने में घूम लेंगे।

ये भी देखें