A view of the sea

    पढ़ते समय जो सताने लगे प्यार का       खुमार तो कैसे उतारे मिनटों में ये                          बुखार? 

विकास दिव्यकीर्ति किसी पहचान के तो मोहताज नहीं जैसा कि सब जानते ही है कि, पूर्व में सिविल सेवक रह चुके हैं, वह यूपीएससी कोचिंग संस्थान दृष्टि आईएएस इंस्टीट्यूट के CEO भी है।

विकास जी छात्रों को पढ़ाने के साथ-साथ उन्हें जीवन में मोटिवेट करने का भी काम करते है, साथ यंगस्टर्स के जीवन में चल रहे उथल-पुथल को भी सुलझाने का काम करते है। 

ऐसे ही वो एक बार बताते है कि, अगर पढ़ते समय गर्लफ्रेंड की याद आए तो ऐसे में क्या करें? इस बारे में विकास दिव्यकीर्ती ने कहा कि, आगर याद आ रही है तो मिल लेना ही सही है। 

उन्होंने कहां कि आगर आपको इतनी ही याद आ रही है तो आपको मिल लेना चाहिए इससे आपका कॉन्सेंट्रेशन एक बार में भटकना तो बंद होगा। 

ठीक ऐसा ही विकास जी लड़कियों के लिए भी कहते है, उन्हें भी याद आने पर अपने प्यार से मिल लेना चाहिए। 

क्योंकि पढ़ाई के टाइम पर प्यार को याद करने से आप ज्यादा समय की बर्बादी करेंगे इससे अच्छा आप पहले मिल लें। 

क्योंकि जब आप अपने प्यार से 2-3 बार मिल लेंगे तो आपके अंदर से फिर मिलने की इच्छा खत्म हो जाएगी और तब जाकर आपका मन अच्छे से पढाई में लग सकेगा। 

ये भी देखें