भारत अपनी विविधता को लेकर दुनिया में बेहद मशहूर है
भारत में कई अजीबों - गरीब चौकाने वाले नाम के गांव भी है
फतेहाबाद की छात्रा ने प्रधानमंत्री से अपने गांव गन्दा का नाम बदलने की मांग की है
रेवाड़ी के गांव लूला अहीर के लोग भी गांव का नाम बदल वाना चाहते है
कुतियावाली गांव हिसार की ग्राम पंचायत ने नाम बदलने के लिए प्रयास किया है
चोरगढ़, कुताबढ़, लंडोरा गांव के लोगो ने भी नाम बदल ने की मांग रखी है