A view of the sea

सस्ते में डलहौजी की इन जगहों की करें सैर

घूमने का शौक तो है, एक ऐसी है जहां आप बहुत ही कम बजट में घूमने-फिरने का मजा ले सकते हैं।

ये है हिमाचल प्रदेश का डलहौजी। गर्मियों में यहां घूमने का आइडिया रहेगा बेस्ट।

इस छोटे से शहर में घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं। अगर आप कर रहे हैं यहां आने का प्लान, तो इन जगहों को कर लें अपनी लिस्ट में शामिल।

खज्जियार

डैनकुंड पीक

कालाटोप खजियार अभयारण्य

पंचपुला

ये भी देखें