Dec 06, 2024
Akriti Pandey
अगर शरीर में हो गई है Vitamin E की कमी तो, इन 7 सुपर फूड को कर ले अपने डाइट में शामिल
पालक को Vitamin E का काफी अच्छा स्त्रोत माना गया है।
Vitamin E से भरपूर टमाटर को आपको जरुर खाना चाहिए।
अंडे मे अन्य पोषक तत्व के साथ ही साथ विटामिन ई की भरपूर मात्रा पाई जाती है।
सूरजमुखी का तेल(Sunflower Oil) विटामिन ई से भरपूर होते है और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं।
ब्रोकली को भी Vitamin E का बहुत अच्छा स्त्रोत माना गया है।
कीवी(Kiwi) मे फाइबर, पोटेशियम(Potassium) के साथ विटामिन ई मौजूद होता हैं, जिसके सेवन से हम Vitamin E की कमी को पूरा कर सकते हैं।
बादाम(Almonds) आपकी ब्रेन को हेल्थी बनाने में मदद करते हैं तथा विटामिन ई को भी पूरा करते हैं।
हरी सब्जियों को अपने डाइट में शामिल करना ना भूले, इसमें Vitamin E की भरपूर मात्रा मौजूद होती है।
ये भी देखें
बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी?हो गया फैसला
11 करोड़ की ये मछली खरीद कर खाते हैं लोग? जानें कैसी दिखती है
‘वो मुझे दोस्तों के सामने मारता-पीटता और गालियां देता था’