A view of the sea

अगर शरीर में हो गई है Vitamin E की कमी तो, इन 7 सुपर फूड को कर ले अपने डाइट में शामिल

पालक को Vitamin E का काफी अच्छा स्त्रोत माना गया है।

Vitamin E से भरपूर टमाटर को  आपको जरुर खाना चाहिए।

अंडे मे अन्य पोषक तत्व के साथ ही साथ विटामिन ई की भरपूर मात्रा पाई जाती है।

सूरजमुखी का तेल(Sunflower Oil) विटामिन ई से भरपूर होते है और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं।

ब्रोकली को भी  Vitamin E का बहुत अच्छा स्त्रोत माना गया है। 

कीवी(Kiwi) मे फाइबर, पोटेशियम(Potassium) के साथ विटामिन ई मौजूद होता हैं, जिसके सेवन से हम Vitamin E की कमी को पूरा कर सकते हैं।

बादाम(Almonds) आपकी ब्रेन को हेल्थी बनाने में मदद करते हैं तथा  विटामिन ई  को भी पूरा करते हैं।

हरी सब्जियों को अपने डाइट में शामिल करना ना भूले, इसमें Vitamin E की भरपूर मात्रा मौजूद होती है। 

ये भी देखें