A view of the sea

विवियन डीसेना पर लगाए थे घरेलू हिंसा के आरोप, दर्दभरी रही 4 साल की शादी

वाहबिज दोराबजी ने अपनी जिंदगी में काफी दर्द झेला है। अपनी 4 साल की शादी में एक्ट्रेस काफी दुखी रहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस के साथ घरेलू हिंसा भी होती थी।

प्यार की एक कहानी से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने अपनी लाइफ में काफी अप्स-डाउन्स देखे हैं। इस शो के जरिए उनकी मुलाकात Vivian Dsena से हुई थी।

दोनों का सेट पर अक्सर मिलना इन्हें करीब लाया, फिर दोस्ती कब प्यार में बदल गई इन्हें पता ही नहीं चला। इसके बाद कपल ने जल्द ही शादी का भी फैसला कर लिया।

शादी हुई, लेकिन तीसरे साल में ही विवियन और वाहबिज दोराबजी के बीच खटपट शुरू हो गई। ऐसे में दोनों ने सेपरेट होने का फैसला ले लिया। सेपरेशन के बाद वाहबिज दोराबजी काफी मायूस हो गई थीं, लेकिन परेशानियों के चलते उन्होंने विवियन से अलग रहने में ही खुद की भलाई समझी।

शादी के चौथे साल में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया। जिसके बाद वाहबिज दोराबजी की मेडिकल कंडिशन भी खराब हुई। इस बारे में उन्होंने खुद बताया था।

वाहबिज दोराबजी ने खुद रिवील किया था कि उनकी शादी के बाद उनके साथ घरेलू हिंसा होती थी। इस वजह से उन्होंने इस रिश्ते से बाहर निकलने का फैसला लिया।

स्पॉटबॉय के मुताबिक, वाहबिज दोराबजी ने कहा था कि वे अपने तलाक के बाद काफी बीमार हो गई थीं। दरअसल, एक्ट्रेस डायबिटीज की शिकार हो गई थीं, उनका डायबिटीज उस वक्त बिगड़ गया था। हालांकि अब सब कुछ कंट्रोल में हैं।

वाहबिज दोराबजी अब अपनी लाइफ में विवियन की तरह आगे बढ़ गई हैं। उन्होंने हाल ही में बताया है कि वे भी अब अपनी लाइफ में खुश होने का दूसरा मौका तराश रही हैं। वे दूसरी शादी के लिए भी तैयार हैं।

ये भी देखें