कोरियन ग्लास स्किन चाहते हैं? इस्तेमाल करें बहतरीन नुस्खाकोरियन ग्लास स्किन चाहते हैं? इस्तेमाल करें बहतरीन नुस्खाकोरियन स्किन केयर रूटीन में कई नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. इसी में से एक है चावल का पानी यानी राइज वॉटर.लंबे समय से कोरिया, चीन और जापान की महिलाएं अपने बालों और स्किन के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल करती आ रही हैं. आइये जान लेते हैं इसके फायदे इससे स्किन को क्लीयर और बेदाग बनाता है. इससे स्किन सॉफ्ट और शाइनी भी बनी रहती है. चेहरे पर देता है एक अलग ही ग्लो ग्लास स्किन बनाने में भी मददगार राइज वॉटर न सिर्फ स्किन को ग्लोइंग बनाता है. बल्कि उसे ग्लास जैसी फिनिश भी देता है.