ईरान और इजरायल की सैन्य ताकत की तुलना करे तो ईरान ज्यादा ताकतवर है
ईरान दुनिया की 14 वी सबसे बड़ी सैन्य ताकत है
इजरायल की सैन्य ताकत दुनिया में 17 वे पायदान पर है
ईरान की सेना में सैनिकों की संख्या 11.80 लाख है और इजरायल सेना में सैनिकों की संख्या 6.7 लाख है
ईरान की सेना के पास कुल 1,996 टैंक का स्टॉक है, इजरायल की सेना के पास पास कुल 1370 टैंक हैं
ईरान की वायु शक्ति के पास कुल 551 युद्धक विमानों का स्टॉक है
इजरायल की वायु सेना के पास कुल 612 युद्धक विमानों का स्टॉक है
इजराइल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध की वजह से दोनों देशों में है तनाव का माहौल