Apr 18, 2024
Nishika Shrivastava
यहां पेट्रोल से ज्यादा महंगा मिलता है पानी
दुबई जाने की इच्छा तो हर किसी को होती है।
वहां जाने के खर्चे के बारे में आपको पता है।
कहा जाता है कि वहां पानी से सस्ता पेट्रोल है।
पेट्रोल की बात करें तो दुबई में इसकी कीमत काफी कम है।
लेकिन इसके मुकाबले पानी की कीमत आपको नहीं पता होगा।
दरअसल, दुबई में 1 लीटर पानी की कीमत 1.61 दिरहम होता है।
जिसकी इंडियन करेंसी में कीमत 37 रुपए होती है।
जबकि वहीं भारत में 1 लीटर बोतल की कीमत 20 रुपए होती है।
जो कि दुबई की तुलना में काफी कम है।
ये भी देखें
एलिमनी में Chahal को देनी होगी Dhanashree को इतनी मोटी रकम?
दुनिया में बजा हिंदुत्व का डंका, पहले दिन महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे इन बड़े देशों से श्रद्धालु
इस जड़ी बूटी से पुरुषों में आ जाती है 100 घोड़ों जितनी ताकत
सोने से पहले दूध संग भिगो के पी ले ये सफ़ेद चीज शरीर को बना देगी पहलवान जैसा मजबूत