A view of the sea

यहां पेट्रोल से ज्यादा महंगा मिलता है पानी

दुबई जाने की इच्छा तो हर किसी को होती है।

वहां जाने के खर्चे के बारे में आपको पता है।

कहा जाता है कि वहां पानी से सस्ता पेट्रोल है।

पेट्रोल की बात करें तो दुबई में इसकी कीमत काफी कम है।

लेकिन इसके मुकाबले पानी की कीमत आपको नहीं पता होगा।

दरअसल, दुबई में 1 लीटर पानी की कीमत 1.61 दिरहम होता है।

जिसकी इंडियन करेंसी में कीमत 37 रुपए होती है।

जबकि वहीं भारत में 1 लीटर बोतल की कीमत 20 रुपए होती है।

जो कि दुबई की तुलना में काफी कम है।

ये भी देखें