A view of the sea

पेट्रोलियम से बनी 5 आश्चर्यजनक चीजें

चॉकलेट हम खूब खाते हैं, लेकिन इसकी कोटिंग में पैराफिन मोम का इस्‍तेमाल किया जाता है, जो पेट्रेल‍ियम, कोयला या शेल तेल से बना होता है।

टूथपेस्ट में पॉलीइथिलीन ग्लाइकॉल म‍िलाया जाता है। पेट्रोल से न‍िकली इस चीज में स्‍वाद‍िष्‍ट बनाने, बैक्‍टीरिया को रोकने जैसे गुण शामिल होते हैं।

परफ्यूम हम रोज लगाते हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है क‍ि उसमें सुगंध के ल‍िए प्राकृत‍िक तेलों की बजाय पेट्रोल‍ियम उत्‍पादों से न‍िकाली गई गंध मिलाई जाती है।

आइसक्रीम हम रोज खूब मन से खाते हैं। लेकिन आप जानकर हैरान होंगे क‍ि ज‍िस चीज से इसका स्‍वाद आता है, उसे पेट्रोल‍ियम पदार्थों से तैयार किया जाता है।

शेविंग क्रीम में आइसोपेंटेन नामक ऑयल म‍िलाया जाता, यह कच्चे तेल से न‍िकाला जाता है।

ये भी देखें