A view of the sea

हाथ में कौड़ी पहनने से मिलते हैं अदभुत फायदे

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कौड़ी(Cowrie) पहनने से कुंडली दोष दूर हो जाते  हैं और रुके हुए काम जल्दी बनने लगते हैं। 

आपको बता दे कि, हाथ में कौड़ी(Cowrie) बांधने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन मे लाभ प्राप्त होता हैं। 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार  हाथ में काले कपड़े में एक कौड़ी को लपेटकर बांधने ने बुरी नजर से बचा जा सकता है।

कौड़ी पहनने से मानसिक दिक्कतों और तनाव को दूर किया जा सकता है।

मान्यताओं के अनुसार कौड़ी पहनने से जीवन में खुशियां बनी रहती है तथा परिवार में सुख-शांति  सदैव रहती है। 

ये भी देखें